बिहार के लिए यह ड्राई पोर्ट औद्योगिक परिवर्तन में एक मील का पत्थर साबित होगा: उद्योग मंत्री नीतीश कुमार
बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो का उद्घाटन
INN/Patna, @Infodeaofficial
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. अब बिहार की कंपनियों का माल रूस भी जाने लगा है. आज बिहार के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के वाले पटना के बिहटा में राज्य के पहले ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया गया. इस डिपो का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. इस ड्राई पोर्ट से रूस भेजे जाने वाली सामान के पहले कंटेनर मालवाहक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
उद्योग मंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार के लिए यह ड्राई पोर्ट औद्योगिक परिवर्तन में एक मील का पत्थर साबित होगा. इस पोर्ट के चालू हो जाने से न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक बिहार की पहुंच और भी सुदृढ़ होगी.निर्यातकों और आयातकों को अब दूसरे राज्यों या दूर-दराज के बंदरगाहों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
आईसीडी बिहटा को रेल के माध्यम से कोलकाता, हल्दिया, विशाखापत्तनम, और अन्य प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ा गया है. अब यह डिपो निर्यातकों और आयातकों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेगा, जिससे वे आसानी से कस्टम्स क्लीयरेंस और लॉजिस्टिक्स सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
इस उद्घाटन कार्यक्रम में कस्टम्स पटना जोन के मुख्य आयुक्त श्री अजय सक्सेना, उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही.