तमिलनाडु में 8.5 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगी आईओसीएल

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) विभिन्न परियोजनाओं के तहत तमिलनाडु में 8,520 करोड़ रुपए निवेश करने वाली है। इसमें विशेष जेट्टी, 1,250 किमी की पाइपलाइन आदि भी शामिल हैं।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन तमिलनाडु और पुदुचेरी के कार्यकारी निदेशक पी. जयदेवन ने कहा कि आईओसीएल ने सेलम में 90 करोड़ की लागत का बोटलिंग प्लांट, एन्नूर, पुदुचेरी, तिरुचि, मदुरै, ईरोड बोटलिंग प्लांट में 6,000 मीट्रिक टन स्टोरेज क्षमता बढ़ाई गई है।

बोटलिंग प्लांट परियोजना की कुल लागत लगभग 260 करोड़ रुपए आई है। चेन्नई-तिरुचि-मदुरै के बूस्टर स्टेशन को फुल फ्लेज टर्मिनल में बदल दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विल्लीपुरम जिले के असानूर में नए टर्मिनल की स्थापना की जाएगी। इसकी लागत 470 करोड़ रुपए होगी और यह 75 एकड़ जमीन पर होगा।

यह टर्मिनल जून 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा। कंपनी एन्नूर पोर्ट के पास वल्लूर में एक नए ग्रासरूट टर्मिनल की स्थापना के प्रयास में है जिसकी लागत 700 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *