जैन संस्कारों से बहुत कुछ सीखना चाहिए: गुलाबचंद कटारिया

राजस्थान के गृह मंत्री ने जीतो कनेक्ट-2018 के समापन कार्यक्रम में की शिरकत

आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;  

चेन्नई. तीन दिवसीय जीतो ग्लोबल कनेक्ट -2018 का रविवार को यहां चेन्नई के पेरम्बूर स्थित एसपीआर सिटी में समापन हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जैन संस्कार से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक सभ्य समाज कैसा होना चाहिए जैन समाज इसका बेहतरीन उदाहरण है। आज के समय की जरूरत यह है कि हम अन्य समूदाय के लोगों को जैन समुदाय की अच्छाइयों से अवगत कराएं और उन्हें इन सदकर्मों पर चलने के लिए जागरुक करें। तब जाकर ही हम एक स्वच्छ और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।


इस मौके पर राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने कहा कि जैन समाज का एक बड़ा हिस्सा देश-विदेश में प्रवासी के रूप में प्रतिष्ठित है और अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाने जाते हैं। एक ओर उद्योग व्यापार के माध्यम से देश के विकास में भूमिका तथा दूसरी ओर समाज सेवा के माध्यम से सरकार का हाथ बंटाना ही जीतो को ऊंचाइयां देता हैं। धन कमाना बड़ी बात नहीं है। उसका नियोजन वृत्ति संस्कार कहलाता है।

कार्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जीतो ग्लोबल कनेक्ट के आयोजकों को बधाई दी। सांसद शशि थरूर, आदित्य ठाकरे, शिल्पा शेेट्टी, विवेक ओबेराय समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान गीत, संगीत व नृत्य के कार्यक्रम ने दर्शकों का मनोरंजन किया। दुनिया भर से जैन समुदाय के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। जीतो कान्क्लेव के अलावा जीतो ट्रेड फेयर एवं जैन पैवेलियन को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। गौरतलब है कि जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन) की ओर से जीतो ग्लोबल कनेक्ट की शुरुआत 23 फरवरी से हुई थी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *