ऑनलाइन बुकिंग से घर बैठे मिलेगा डीजल

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने शुरू की सुविधा

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

बतक आप अपने जरूरत के सामान ऑनलाइन बुकिंग कर घर बैठे प्राप्त कर पा रहे थे इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने इसमें एक नया अध्याय जोड़ एक नई सुविधाा लांच की।

इस सुविधा के तहत आप पेट्रोलियम पदार्थों को भी ऑनलाइन बुकिंग कर अपने मनचाहे जगह पर मंगा सकते हैं। आईओसी ने गुरुवार को इस सेवा की शुरूआत की है। इस सुविधा के तहत आप ऑनलाइन 200 लीटर तक की बुकिंग कर सकेंगे।

ज्ञातव्य है कि पुणे में सितम्बर महीने में आईओसी ने फ्यूल एट डोर स्टेप की अवधारणा के तहत ‘पेसो’ यानी पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन की शुरुआत की थी।

इसी तर्ज पर चेन्नई में कोलत्तूर के इंडियन ऑयल वितरण केंद्र में यह सुविधा गुरुवार शाम को शुरू हुई। पहले चरण के तहत एक ग्राहक को अधिकतम 2500 लीटर डीजल बेचा जाएगा। ऑनलाइन बुक करने वाले ग्राहकों की डीजल की सुपुर्दगी उनके दरवाजे पर की जाएगी। इस सुपुर्दगी के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

दक्षिण भारत में अपनी तरह की पहली इस सुविधा के उद्घाटन के मौके पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक (तमिलनाडु और पुदुचेरी) आर. सीतारामन और सीजीएम वी. गोपालकृष्णन उपस्थित थे। पेसो आधुनिकीकृत डीजल सुपुर्दगी पम्प मशीन (मोबाइल फ्यूल डिस्पेंसर) है। इसकी भराव क्षमता 6 हजार लीटर की है।

कार्पोरेट कम्युनिकेशन की महाप्रबंधक सबिता नटराज ने बताया कि ग्राहक रीपोज ऐप के माध्यम से ऑर्डर बुक करा सकेंगे। न्यूनतम 200 लीटर से अधिकतम 2500 लीटर तक की बुकिंग की जा सकेगी। ग्राहकों के क्रयादेश के बाद उनके दिए पते पर मोबाइल डिस्पेंसर गाड़ी पहुंच जाएगी जो सुरक्षा उपायों से लैस होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *