हरिवंश ने वैश्विक शासन में सुधार के लिए सांसदों की सामूहिक भूमिका का आह्वान किया

INN/ Brazil, @Infodeaofficial

राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में जी-20 संसदों के 10वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इस समय ब्राजील में है।

“21वीं सदी की चुनौतियों के अनुकूल वैश्विक शासन के निर्माण में संसदे” विषय पर तीसरे कार्य सत्र में भाग लेते हुए उपसभापति हरिवंश ने वैश्विक बहुपक्षीय संस्थाओं – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्, विश्व बैंक, आईएमएफ आदि में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया ताकि उन्हें अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण, प्रभावी और विश्वसनीय बनाया जा सके। उन्होंने वैश्विक शासन में सुधार के लिए सांसदों की सामूहिक भूमिका का आह्वान किया।

बाद में, ब्राजील में भारत के राजदूत द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में श्री हरिवंश ने ब्राजील के सरकारी अधिकारियों, अन्य देशों के राजनयिकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को संबोधित किया। अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह दोनों देशों के लोकतंत्रों ने सतत विकास के लिए रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से एक-दूसरे की मदद की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली चर्चाओं से उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए कारगर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

प्रोफेसर मनोज कुमार झा, संसद सदस्य ने बताया कि किस तरह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे जीवंत लोकतंत्र ने दोनों देशों में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए मिलकर काम किया है और ये  स्थायित्व की दिशा में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *