भव्य रूप से मनाया गया तारापुर शहीद दिवस
INN/New Delhi, @Infodeaofficial
तारापुर के ऐतिहासिक धरती में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। हाल ही में प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात में तारापुर शहीद दिवस कि चर्चा होने से दुनियाभर में तारापुर की शान बढ़ी है। इसके लिए हमारे युवा साथी जयराम विप्लव बधाई के पात्र हैँ। शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पुराने थाना भवन का सौन्दर्यीकरन व इसे राष्ट्रीय धरोहर में शामिल करवाने के लिए मजबूती से काम के साथ साथ 34 शहीदों की मूर्ति भी शीघ्र लगवाने का काम होगा। तारापुर के विरासत को आगे बढ़ाने के किये हम प्रतिबद्ध है।
शहीदों को नमन करते हुए भाजपा नेता जयराम विप्लव ने कहा कि संख्या की दृष्टि से स्वतंत्रता संग्राम का दूसरा सबसे बड़ा बलिदान इसी ब्रिटिश थाना पर राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए हुआ था। ब्रिटिश पुलिस से संघर्ष में 15 फरवरी 1932 के दोपहर हमारे 34 वीर पूर्वजों ने बलिदान दिया था। लाठी गोली खाकर भी कोई भगा नहीं मदन गोपाल सिँह के नेतृत्व में धावक दल ने तिरंगा लहराया तो ब्रिटिश सरकार की नींव हिल गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी के 75वें समारोह के तहत गुमनाम शहीदों और उनसे जुड़े स्थलों को दुनिया के सामने लाकर इतिहास को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने इस घटनाक्रम का जिक्र कर इसके बारे दुनिया को तारापुर के बलिदान से अवगत कराया है। हमें विश्वास है शीघ्र तारापुर का ब्रिटिश कालीन थाना राष्ट्रीय धरोहर में शामिल होगा और देश विदेश के पर्यटक यहाँ आकर देशभक्ति कि प्रेरणा लेंगे।
थाना परिसर में तारापुर शहीद दिवस से चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आये थे। इस दौरान लोकगायक राजकुमार भट्ट और सद्गुरु ठाकुर एवं टीम ने जोरदार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ बलदेव कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और संचालन मनमोहन चौधरी ने किया। कार्यक्रम में 34 शहीदों में से ज्ञात 13 शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
सम्मानित लोगों में प्रभाकर सिंह छत्रहार, सुबोध सिंह रमचूआ, नवल झा सतखरिया, शिवनारायण सिंह धनपूरा, सुजीत कुमार लौढ़िया, अरविन्द सिंह, भिखारी सिंह कष्टिकरी,नरेश मोहन महेशपुर आदि शामिल थे।
इस अवसर पर युवा ट्रस्ट के सौरव कुमार जी, जिला परिषद अध्यक्ष रामचित मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन, लोजपा नेता मिथिलेश सिंह, राजीव सिंह, हरे कृष्ण वर्मा, प्रमुख संजय सिंह, मुखिया बीर कुंवर सिंह, शशि कुमार सुमन, ई धर्मवीर यादव, मनोज कु सिंह, ठाकुर फनिश्वर सिंह, बिनीत सिंह, लव राजहंस,बिनीत कुमार, प्रमाउन्ट के एन के सिंह आदि मौजूद रहे।