14 मैचों से अजेय दबंग दिल्ली ने जयपुर को 2 अंक से हराया, तीसरे स्थान पर पहुंची

आईएनएन/पुणे, @Infodeaofficial 

दबंग दिल्ली केसी ने 14 मैचो से अजेय रहते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी दिल्ली ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-31 से हराया।

जयपुर ने अपना 22वां मैच खेला औऱ वह पांचवें स्थान पर रहते हुए प्लेआफ में पहुंच चुकी है लेकिन दिल्ल के पास अभी भी एक मैच है। निश्चित तौर पर वह सीधे सेमीफाइनल खेलना चाहेगी औऱ इस क्रम में आज उसके हीरो रहे आशू (12) की अहम भूमिका होगी। जयपुर के लिए आज अर्जुन ने सुपर-10 लगाया जबकि अंकुश ने चार अंक लिए।

प्लेआफ में पहुंच चुकीं दो टीमों के इस मैच में जयपुर ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की लीड बना ली थी लेकिन आशू के मल्टीप्वाइंटर के साथ दिल्ली ने स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दिल्ली ने दो अंक लेकर जयपुर के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर नवीन ने सुरजीत का शिकार कर उसे आलआउट की ओर धकेल दिया।

अगली रेड पर आशू ने लकी और अंकुश का शिकार कर जयपुर को आलआउट कर दिया। दिल्ली 10-4 से आगे थे। आशू ने अर्जुन के बोनस के बाद एक और मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 12-5 कर दिया लेकिन अभिजीत ने मल्टीप्वाइंटर के साथ इसका जवाब दिया। 10 मिनट के बाद स्कोर 13-8 था।

ब्रेक के बाद दोनों टीमो को 2-2 अंक मिले लेकिन आशू ने मल्टीप्वाइंटर के साथ फर्क पैदा कर स्कोर 17-10 कर दिया। हालांकि अर्जुन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ फासला 5 का कर दिया। इस बीच आशीष ने अंकुश को आउट कर नवीन को रिवाइव कर लिया। फिर दिल्ली के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर पहली बार अर्जुन का शिकार स्कोर 19-12 कर दिया।

इसके बाद आशू ने डू ओर डाई रेड पर सुपर-10 पूरा किया। फिर गौरव ने अभिजीत को लपक जयपुर के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। बहरहाल, दिल्ली ने 21-12 के स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद जयपुर को सुपर टैकल के दो अंक मिले औऱ फिर सोमवीर ने भी एक अंक उठाकर स्कोर 15-21 कर दिया।

अगली रेड पर सुपरसब मोहित ने नवीन को रिवाइव करा लिया। फिर डू ओर डाई रेड पर अर्जुन असफल रहे। जयपुर फिर सुपर टैकल सिचुएशन में थे। आशू डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन अंकुश ने उन्हें जाने नहीं दिया। फिर सुरजीत ने डू ओर डाई रेड पर नवीन का शिकार कर स्कोर 19-23 कर दिया। 30 मिनट बाद दिल्ली 24-19 से आगे थे।

मैच डू ओर डाई रेड पर चल रहा था और इसी तरह की रेड पर अभिजीत ने मोहित का शिकार कर स्कोर 20-24 कर दिया। टैकल में अंक लेने के बाद अभिजीत ने इस तरह की रेड पर दो अंक लेकर दिल्ली को आलआउट की कगार पर ला दिया। आशीष ने उसे थोड़ी देर बचाया लेकिन अंततः जयपुर ने आलआउट लेकर स्कोर 27-27 कर लिया।

अंकुश ने आशू का शिकार किया और जयपुर ने दो अंक की बढ़त ले ली। इसके बाद दिल्ली ने सुरजीत और अर्जुन को आउठ कर स्कोर फिर बराबर कर दिया। इसी बीच सुपर-10 पूरा कर चुके आशू ने दिल्ली को आगे कर दिया और फिर योगेश ने अभिजीत का शिकार कर स्कोर 31-29 कर दिया।

इसके बाद सुपर टैकल सिचुएशन में नवीन ने अंकुश को बाहर किया। रेजा ने हालांकि एक अंक ले लिया। 46 सेकेंड बचे थे औऱ दिल्ली 32-30 से आगे थे। रेजा ने अगली रेड पर एक अंक लेकर स्कोर 31-32 कर दिया। नवीन ने पूरा समय लिया और फिर अर्जुन अंतिम रेड पर डैश कर दिए गए। इस तरह दिल्ली ने यह मैच दो अंक से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *