आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु खेल एवं संस्कृति संगठन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में श्री बालचंद सयरचंद चोड़रिया जैन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गोल्ड मैडल जीता गया है। इस बारे में विशेष जानकारी साझा करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल एम. मालिनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जीत हांसिल करने के बाद अब स्कूल के विद्यार्थी राष्टीये स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
यह प्रतियोगिता तेलंगाना और गुजरात में होगी। मालिनी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारे विद्यार्थी राष्टीये स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर वहां भी खीताब जीतेंगे। मालिनी ने कहा कि हम अपने स्कूल के विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से अलग व्यवहारिक ज्ञान और अन्य एक्सट्राकरिकुलर गतिविधयों में प्रोत्साहित करते हैं।
इस बारे में स्कूल के सचिव संजय भंसाली का कहना है कि हम अपने विद्यार्थियों को अंतरराष्टीये स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे हैं।साथ ही इस बात के लिए आशातीत भी है कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी अंतर्राष्टीय स्तर पर विद्यायल का नाम रौशन करेंगे।
Leave a Reply