पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के पहले दिन 23 देश के 72 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी

INN/New Delhi, @Infodeaofficial

जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में आयोजित किए जा रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के पहले दिन 23 देश के 72 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी । प्रतिभागियों को एरियल डिस्टेंस के हिसाब से 68 किलोमीटर और लोकेशन के हिसाब से 93 किलोमीटर का डिस्टेंस दिया गया था। प्रतिभागियों को बिलिंग से संसाल तक 5 किलोमीटर का संसाल से घटासनी तक का 11 किलोमीटर का घटासनी से कंदवारी का 26 किलोमीटर का कंदवारी से चेना पास का 25 किलोमीटर चाइना पास से अहजू का 5 किलोमीटर और अहजू से लैंडिंग साइट का 3 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था । प्रतिभागियों को हर दिन मौसम को देख कर लक्ष्य दिए जा रहे है ।

वही इस मौके पर पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन (पीडब्ल्यूसीए) के अध्यक्ष गोरान दिमिशकोव्स्की ने बिलिंग में उड़ान भरने से पहले सुरक्षा की दृष्टिगत सभी प्रतिभागियों को तकनीकी पहलुओं, मौसम तथा हवा के रुख के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि आज पुरूष वर्ग में अमेरिका के ऑस्टिन काक्स 1000 पोइट लेकर पहले स्थान पर, पौलेंड के डोनिमिक केपिका 861.4 पोइट लेकर दूसरे स्थान पर, हंगरी के बेनस 858.5 पोइट लेकर तीसर स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में पौलेंड की Joana Kocat 724.8 पोइट लेकर पहले स्थान पर, Brazil की Marina Olexina 372.6 दूसरे स्थान पर, Germany की Daria Eltekove 370.5 पोइट तीसर स्थान पर रही । प्रतिभागियों को हर दिन मौसम को देख कर लक्ष्य दिए जा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *