पहचान बदल गई प्रयागराज के रसूलाबाद घाट की

INN/Lucknow, @Infodeaofficial

प्रयागराज में रसूलाबाद घाट की पहचान बदल गई है। अब इसे शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा। जल्द ही यहां पर एक शहीद चंद्र शेखर आजाद घाट नाम का शिलापट्ट भी लग जाएगा। गंगा किनारे इस प्रसिद्ध और प्राचीन घाट के नाम बदलने की घोषणा खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है।

इस संबंध में साल 1991 में ही नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम इलाहाबाद ने पारित कर सरकार को भेजा था। इसी प्रस्ताव को प्रयागराज के मेयर ने दोबारा उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी संस्तुति दे दी है। गौरतलब है कि प्रयागराज में इस समय महाकुंभ की तैयारियां जोरो शोरो चल रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा नदी के तट पर स्थित प्राचीन रसूलाबाद घाट का नाम बदलने को हरी झंडी दे दी है।

इसमें कहा गया है कि इस घाट का अब नया नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट होगा, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के मेयर उमेश गणेश केसरवानी के प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगा दीं है। प्रयागराज मेयर उमेश गणेश केसरवानी ने कहां कि घाट के नाम का शिलापट्ट जल्द से जल्द लगाया जाएगा। नगर निगम ने साल 1991 में इस घाट को लेकर प्रस्ताव पारित किया था, इसमें कहा गया था कि रसूलाघाट का नाम बदलकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किया जाए।

उस समय नगर निगम ने यह प्रस्ताव शासन को भेज तो दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी, दोबारा प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए शासन को भेजा, जिसे योगी सरकार ने मंजूर कर लिया है। जल्द ही वहां का सिलापट्ट बदल जाएगा। बता दें कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अंतिम संस्कार इसी घाट पर हुआ था। इस घाट पर एक स्मारक भी आजाद का बना है, जहां संबंधित विवरण दर्ज है। इसे ध्यान में रखते हुए मेयर ने सदन में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें घाट का नाम चंद्रशेखर आजाद के नाम करने की बात कही गई थी। यह प्रस्ताव पारित होने के बाद संस्तुति के लिए शासन को भेजा गया था, जहां से इसे हरी झंडी अब मिल गई है।

वहीं शहर वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि देश की आजादी की लड़ाई में मर मिटने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से रसूला घाट नामकरण किया गया है, हम लोगों को बेहद खुशी है इससे नई पीढ़ी मैं उनका नाम अमर होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *