नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त

प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त

प्रदेश सरकार के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में नवम्बर, 2023 के सापेक्ष नवम्बर, 2024 में 1779.27 करोड़ रू0 की वृद्धि

INN/Lucknow, @Infodeaofficial

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के नवम्बर माह में 16610.53 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह में गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 1779.27 करोड़ रू0 राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है।

खन्ना ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत जी०एस०टी० मद के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में कुल 7793.48 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि इसी माह में प्राप्ति 6652.20 करोड़ रू0 रही थी। वैट के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में 2685.19 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 2737.13 करोड़ रू0 रही थी।

वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में कुल 4071.27 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 3788.55 करोड़ रू0 रही थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 की राजस्व प्राप्ति 2263.77 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 1961.94 करोड़ रू0 रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 की राजस्व प्राप्ति 1205.28 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 1065.08 रू0 करोड़ रही थी। उन्होंने बताया कि कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में प्राप्ति 370.81 करोड़ रू0 है, जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 405.63 करोड़ रू0 रही थी।

वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह तक 74582.01 करोड रुपए की प्राप्ति हुई ह,ै जो माह नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य का 73.1 प्रतिशत है। आबकारी मद में माह नवंबर तक 30403.28 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.3 प्रतिशत है। इसी प्रकार स्टांप तथा निबंधन मद में नवंबर 2024 तक 19987.09 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 84.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि परिवहन मद में माह नवंबर 2024 तक 7579.74 करोड रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 93.2 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *