आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन ने दुनियाभर की मधुमेह पीडि़त महिलाओं की मदद के लिए ‘सहोदरीस’ नामक पहल की शुरुआत की। सहोदरी के उद्घाटन समारोह के दौरान वहां वीएचएस के सचिव डॉ. सुरेश, टीएजी-वीएचएस एण्डोक्रिनोलॉजी एवं मधुमेह अनुसंधान केंद्र की विभागाध्यक्ष डॉ. उषा श्रीराम, रोटरी आईटी सिटी चेन्नई के अध्यक्ष बालाजी एवं सुमैदांगी फाउंडेशन की संस्थापिका जयलक्ष्मी मौजूद थीं।
इस पहल पर प्रकाश डालते हुए डॉ. उषा श्रीराम ने कहा कि मधुमेह पीडि़त महिलाओं के लिए सहोदरीस सस्ती दर पर इलाज मुहैया कराएगा। इससे मधुमेह पीडि़त महिलाओं को एक साल के लिए मुफ्त देखभाल की सुविधा प्राप्त होगी।
साल के अंत तक उनमें मधुमेह की अच्छी समझ विकसित हो जाएगी और अपना मधुमेह नियंत्रित करने में वे स्वयं सक्षम हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े तबके की महिलाओं में मधुमेह की समस्या तेजी से फैल रही है। कई बार मधुमेह के चलते इन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं।
Leave a Reply