चक्रवात की चेतावनी के बाद प्रशाशन ने बनाया कंट्रोल रूम
आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
मौसम विभाग की ओर से चक्रवात तूफ़ान की जानकारी देने के बाद अलर्ट हुआ प्रशाशन। इस में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाको में भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशाशन अलर्ट हो गया है।
नगर पालिका के महापौर अब्दुल अजीज ने शाम को नगर निगम कार्यालय में बैठक आयोजित कर नगर पालिका की और से उठाये सुरक्षा कदम जल्द उठाने को कहा।
बारिश की वजा से शहर में जलभराव और अन्य समस्याओ से निपटने के लिए कर्मचारियों को तैनात करने को कहा। इसी दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय ने तटीय इलाको में चेतावनी जारी करते हुए मछुआरों को समुन्दर में ना जाने को कहा।
जिला कलेक्टर कार्यालय से एक कंट्रोल रूम भी तैयार कर दिया है किसी भी तरह की जानकारी के लिए 0861-2331261,0861-2331263 और 0861-2331477 संपर्क सूत्र जारी किये।