आईएनएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
सोमशेखर पुरम में स्तिथ एबीवीपी कार्यालय में शुक्रवार को गुजरात के कर्णावती में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 64 वां राष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर को जारी किया गया। इस मौके पर नगर के सचिव कौसिक ने कहा की दिसंबर 27 से 30 तक होने वाले इस सम्मलेन में आंध्र प्रदेश के प्रत्येक जिला से चुने गए हज़ारो कार्यकर्ता भाग लेने जाएंगे।
सम्मेलन में मुख्य विद्यार्थियों की समस्या, शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले भ्रष्टाचार पर चर्चा होगी। साथ ही भविष्य में एबीवीपी की रूप रेखा पर तैयारियों के बारे में चर्चा होगी। इस दौरान कार्यक्रम में एबीवीपी के जिला प्रमुख गंगाधर और नगर शहर के एबीवीपी सचिव जशवंत राजपुरोहित समेत अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।
Leave a Reply