सुरेश मुर्ति, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस ने यहां महानगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सचिव टीकारमण के नेतृत्व में किए गए धरना प्रदर्शन में निगम की ओर से आवासीय एवं पेयजल करों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने, दुकानों का किराया कम करने एवं सडक़ों की मरम्मत करने की मांग की गई।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन 60 वार्डों में समस्याओं के निराकरण में विफल रहा है। इसके बाद निगम आयुक्त सेंथिल कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
पार्टी के जिला संयोजक भास्करण, पूर्व पार्षद कोदण्डबानी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष वाहिद बाशा, पूर्व अध्यक्ष करीरवेल, रघु, सोमू समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply