बच्चों को सुविधाएं नहीं, उनका परिपोषण भी जरूरी
आरसीसी दिवा का ट्यूनिंग इनटू टीन्स कार्यक्रम\
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
राजस्थान कॉस्मो क्लब (आरसीसी) दिवा के तत्वावधान में हाल ही एचआरडी कार्यक्रम ट्यूनिंग इनटू टीन्स का आयोजन किया गया। होटल रिनेंटा डेक्कन में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता बूना स्थित लाइफ स्कूल के संस्थापक नरेंद्र गोइदानी थे।
स्वागत भाषण संस्था की अध्यक्ष रेखा कांकरिया ने दिया एवं उपाध्यक्ष मनीषा चोरडिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर नरेंद्र गोइदानी ने अभिभावकों को बच्चों के बारे में अनेक प्रेरणादायक बातों पर प्रकाश डालते हुए कहा मेरा मानना है माता-पिता को अपने बच्चों को केवल सहूलियतें ही नहीं देनी चाहिए।
उनका परिपोषण भी करना चाहिए। तभी वे अपने बच्चों में एक सशक्त मानसिकता का विकास कर पाएंगे। इस संबंध में उन्होंने उनसुला बन्र्स का उदाहरण भी दिया।
कार्यक्रम में अमिता सियाल, चांदनी गुप्ता, पुनीता खेमका, संगीता मरलेचा, सरिता मेहता, सीमा लूनिया, श्रद्धा सिपानी, सुमित्रा जैन, श्वेता मेहता व हितेश सांघी का सहयोग रहा। संचालन कोषाध्यक्ष वनिता जैन ने किया।