दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने जबरन हटाया

बीएनएस की 163 के उल्लंघन पर किया गया गिरफ्तार, बसों भरकर डिस्टिक जेल भेजा गया

INN/New Delhi, @Infodeaofficial

नोएडा के सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा केंद्र पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों को हिरासत ले लिया और बसों में भरकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस और किसानों में धक्का मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने सभी किसानों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने किसानों की गाड़ियों को भी धरना स्थल से हटा दिया है। भारी संख्या में पीएससी और पुलिस बल ने दलित प्रेरणा स्थल को घेर लिया, पुलिस अपने साथ बस भी लेकर आई थी और फिर किसानों को पकड़- पकड़ कर बसों में भर दिया गया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने महिला किसानों को भी गाड़ियों में बैठाकर रवाना किया।

इस पूरी कार्यवाही के दौरान किसान लगातार नारेबाजी कर रहे थे किसानों का कहना था कि वो दोबारा इसी स्थल पर आकर धरना देंगे। पूरी कार्यवाही को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में बीएनएस की धारा 163 लगी हुई है (पूर्व की धारा 144) जिसके उल्लंघन पर किसानो को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *