जन गण के बिना तंत्र अधूरा
आईआईएन/पटना, @Infodeaofficial
70 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर इम्पैकट कॉलेज पटना के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ धूम धाम से तिरंगा झंडोतोलन कर मनाया गया।
बताते चलें कि कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार ने झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दिया। वही कॉलेज के चेयरमेन बीड़ी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के अमर शहीदों की गौरब गाथाओ को सुना कर छात्र छात्राओं के बीच देश भक्ति की भावना अपना कर देश हित में कुछ कर गुजर जाने वाले पथ पर चलने का प्रेरणा दिया।
वही निदेशक मनीष कुमार ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आज के युवा पीढ़ी देश के असली कर्णधार है ।वही आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति के थीम
पर रंग बिरंगे परिधानों में सजकर इम्पैक्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दिया. बताते चलें कि मंच का संचालन बीएमसी की छात्रा रिया सिन्हा और छात्र निशांत ने किया.वही इस अवसर पर राजीव कुमार, राहुल कुमार तिवारी, कॉलेज के अन्य सहयोगी सुनीता सिन्हा, रितिका कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों मौजूद थे।