हाजीपुर में एके 47 की बरामदगी के बाद बिहार में एनआईए की छापेमारी
आईएनएन/हाजीपुर, @Infodeaofficial
हाजीपुर में एके 47 की बरामदगी के बाद बड़ी कार्रवाई की गयी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने सुबह रेड मारा है। एनआइए की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची। हाजीपुर में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी। एक टीम हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में सीडीओ रोड स्थित एक मकान में और दूसरी टीम बागमाली इलाके में छापेमारी कर रही है।
जिले में कुल 3 जगहों पर ये छापेमारी की गयी है। सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिन्हा के घर की गहन तलाशी एनआईए की टीम ले रही है। साथ ही, कृष्णापुरी स्थित सत्यम कुमार के घर की भी तलाशी ली जा रही है।
हालांकि संदीप के पिता ने छापेमारी के कारणों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही वहीं कृष्णापुरी में सत्यम के भाई ने बताया कि उनके भाई को फंसाया गया है जबकि उनके भाई के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था फिर भी सत्यम बेऊर जेल में 8 माह से बंद है। बता दे कि लगभग 8 माह पहले मुजफ्फरपुर में एके 47 की बरामदगी हुई थी उसी मामले में एनआईए की टीम ने यह कार्रवाई की है।