महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा
बम फटने से दो सैनिकों की मौत, एक गंभीर घायल
आईएनएन/बीकानेर, @Infodeaofficial
बीकानेर जिले की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। तोप अभ्यास के दौरान बम फटने से दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप के चार्ली सेंटर पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सैन्य अधिकारियों और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यह घटना अभ्यास के दौरान हुई, जब बम फायरिंग के बीच अचानक फट गया।
हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों जवान सेना की 46 आर्म्ड के थे, जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी आशुतोष मिश्रा और राजस्थान के दौसा जिले के जितेंद्र सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि तीसरे जवान उड़ीसा निवासी ईश्वर की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है उन्हें पहले सूरतगढ़ के मिलिट्री हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था परंतु उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। तीनों जवान सेना टी 72 टैंक बैरल लोड कर रहे थे इस दौरान उसके फटने से यह हादसा हुआ।
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण और फायरिंग अभ्यास स्थल है, जहां नियमित रूप से तोपों और अन्य हथियारों के परीक्षण और अभ्यास किए जाते हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा फायरिंग रेंज के चार्ली सेंटर पर हुआ, जहां सेना के जवान अभ्यास में जुटे थे। बम के फटने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इस हादसे के बाद सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह पता लगाया जाएगा कि बम फटने की वजह तकनीकी खामी थी या अभ्यास के दौरान कोई अन्य कारण सामने आया। महाजन पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सेना के अधिकारियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई है। घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे सेना के अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। यह क्षेत्र बड़े स्तर पर सेना के अभ्यास और हथियार परीक्षण के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन कभी-कभी तकनीकी खामियों या मानवीय भूल के कारण अप्रिय घटनाएं घट जाती हैं।