बाप ने की मानसिक रूप से बिमार बेटे की हत्या
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
चेन्नई के अलवारपेट में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां 82 साल के एक बुजुर्ग ने अपने ही 44 साल के बेटे की नींद कीे गोली देकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग का बेटा वेंकटेशन मानसिक रूप से बिमार था। यह मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया जब घर के अंदर से बदबु आने लगी और पडोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अलवारपेट के त्रिवेनी अपार्टमेंट्स में रहने वाला विश्वनाथान रिटायर्ड केंद्र सरकार कर्मेचारी है। उसकी पत्नी की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके बाद से वह अकेले ही अपने बेटे की देखभाल कर रहा है। विश्वनाथन खुद भी कई बिमारियों से जूझ रहा है।
उसे अपने बेटे की पीडा नहीं देखी गई और उसने अपने बेटे को नींद की दवाई देकर उसे जींदगीभर के लिए सूला दिया। बेटे को नींद की गोली देने के बाद बुजुर्ग ने भी नींद की गोली लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो पाया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसेे ईलाज के फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। वेंकटेशन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विश्वनाथन के परिवारवालों को घटना की सूचना दे दी गई है। टेनामपेट पुलिस मामले की जांच कर रही है।