पुलिस ने बाइक चोर गिरोह से बरामद किया 41 बाइक

विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18

ज़िले में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने क्राइम पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सीसीएस डीएसपी बलसुन्दरम के साथ एक विशेष दल बना कर जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस विभाग को मिली सूचना के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक की चोरी करने वाले चोरो को पंटापलेम – कृष्णापत्तनम बाईपास के पास गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 31 वर्षीया ऍम रमेश और 28 वर्षीया पाकाटी सुदाकर को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने बुधवार को उमेश चंद्र कॉनफेरेन्स हॉल में संवादाता सम्मलेन आयोजित कर पुलिस को मिली इतनी बड़ी कामियाबी के बारे में विवरण दिया।

अधीक्षक ने कहा की ऐशो आराम से जीवन बिताने के लिए रमेश और सुदाकर इस तरह की बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

जब बाइक चोरी की की वारदात बढ़ने लेगी तो पुलिस ने सतर्क होकर इसका जाँच किया। इस दौरान पुलिस ने इस बाइक चोरी करने वाले दोनों शातिर लिफ्टरो को धर दबोचा। पुलिस ने उनके द्वारा चोरी की हुई 41 बाइक को जब्त किया।

बताते चलें कि रमेश इस से पहले कृष्णापट्नम पोर्ट में एक निजी कंपनी में एक सहायक के तौर पर काम करता था। उसी दौरान उसने बाइक में नकली चाबी डाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

फिर सुदाकर के साथ दोस्ती कर के अन्य इलाको में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा।

कृष्णापट्ट्नम पोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र में 22,मुत्तुकुर पुलिस थाना क्षेत्र में 11,नेल्लोर रूरल पुलिस थाना क्षेत्र में 3,नवाबपेट पुलिस थाना क्षेत्र में 1,संतापेट पुलिस थाना क्षेत्र में 1,और बालाजी पुलिस थाना क्षेत्र में 3 बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने इन दोनों चोरो को पकड़ कर एक बड़ी कामियाबी हासिल किया ।इसके लिए उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने इनाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *