पालक्काड आरपीएफ ने जब्त की 175 ग्राम अम्फिटामाइन
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
केरल के पालक्काड में आरपीएफ की टीम ने एक बैग बरामद किया जिसमें अम्फिटामाइन बरामद की गई है जिसकी बाजार में कीमत 8,75,000 रुपए है।
मंगलवार को आरपीएफ के जवान अनीश, साजू सजी अगस्टाइन, अब्दुल सत्तार, सविन वी. और प्रदीप रोहित कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ट्रेन संख्या 16526 की जांच कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने देखा कि प्लेटफार्म संख्या एक पर लगेज रैक पर एक काले रंग का बैग रखा हुआ है।
बैग को देखकर पुलिसकर्मियों को शंका हुई। उसे खोलकर जब जांच की गई तो उसमें से 175 ग्राम अम्फिटामाइन पाई गई। बैग को सील कर उसे पालक्काड के एक्साइज इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया। आगे की जांच की जा रही है।