विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
पत्रकरो पर हमला या यु कहे कि देश के चौथे स्तंभ पे हमला इस तरह की घटनाएँ काफी निंदनीय है मसला कुछ यूं हुआ की बुधवार रात को शहर के अलंकार सेण्टर में स्तिथ एक होटल में नाश्ते करने बैठे पत्रकार को शहर के पुलिस गैस गोदाम में काम कर रहे है एआर कांस्टेबल प्रसाद एआर अपने बेटे के साथ मिलकर पत्रकार के साथ मारपीठ किया।
इस से वह पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने मिलकर घायल पत्रकार को सरकारी हस्पताल पहुँचाया गया। इस घटना के बाद पत्रकार संघ ने मिलकर स्थानीय चिन्ना बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। रात को चिन्ना बाजार पुलिस थाना निरीक्षक ने घायल पत्रकार का हाल जाने हस्पताल पहुंचे।
इस घटना को जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने इस घटना का विवरण लेकर हमला करने वाले एआर कांस्टेबल को ससपेंड कर के उसपे और उसके बेटे पर आपराधिक का मामला दर्ज किया। बताते चलें कि पुलिस द्वारा उठाये इस कदम से पत्रकार संघो ने ख़ुशी जाहिर किया और साथ ही इस तरह के हमला करने को रोकने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने का सलाह दिया।
इस दौरान एपीडब्लूएजे के अध्यक्ष जयप्रकश और वेंकटेश्वरलु समेत अन्य पत्रकार संघ ने इस तरह के बेलगाम पुलिस कर्मियों का कड़े शब्दों में निंदा किया।
Leave a Reply