डाक्टर की कार ने 10 को ठोकर मारी
आईएनएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
शहर के एक नामी गिरामी डॉक्टर की अनियंत्रित कार से ठोकर खाकर 10 राहगीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनमें चार की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक नेल्लोर जिले के डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल के एमडी डा शिवप्रताप रेड्डी ने शनिवार को बोलिनेनी हस्पताल के सामने से तेज गति निकल रहे थे। इसी दौरान कार उनके नियंत्रण से बाहर चली गई। कार राहगीरों को ठोकर मारते हुए आगे बढी और पार्किंग में खडी एक आॅटो से जा टकराई। यह दुर्घटना तब डाक्टर रेड्डी पेट्रोल पंप से तेल भराने के बाद तेज गति से पंप से बाहर निकल रहे थे।
घायल लोगों को बोलिनेनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद आरोपी डाक्टर मौके से फरार हो गया। संबंधित थाने की पुलिस ने पम्प की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी व कार की पहचान की। उसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी डाक्टर के अस्पताल पहुंची जहां वह बैठा मिला। पुलिस ने आरोपी डाक्टर को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।