विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर शहर के नरतजी नगर में बुधवार को एक महिला की घर में धूसकर हत्या कर दी गयी। पुलिस द्वारा दिए गए विवरण के मुताबिक राजस्व निरीक्षक के पद पर काम कर चुकी 67 वर्षीया वसंत कुमारी की कुछ अज्ञात लोगो ने घर में घुस कर हत्या कर दी और मौके से फरार होने में भी कामयाब रहे।
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छानीबीन को तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे नकद और स्वर्ण आभूषण भी गायब थे। महिला के रिश्तेदार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे पर वसंत कुमारी की ओर से कुछ जवाब ना आने पर आज सुबह घर पहुंचे और यह सब देखने को मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इस हत्या के मामले की जाँच वेदाईपलेम पुलिस अधीक्षक नरसिम्हन कर रहे है।
Leave a Reply