गुजरात एटीएस और एनसीबी को लगी बड़ी कामयाबी हाथ
INN/Bhopal, @Infodeaofficial
गुजरात एटीएस और एनसीबी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भोपाल की फैक्ट्री में छापेमारी कर गुजरात एटीएस की टीम ने 1800 करोड़ रुपए का एमडी ड्रग बनाने का कच्चा माल जब्त किया गया है। इस बड़ी कार्रवाई को गुजरात पुलिस ने भोपाल पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया। इस पूरे मामले में सोमवार को ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड हरीश और फैक्ट्री की जगह के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स के विरुद्ध गुजरात एटीएस और एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ 1800 करोड़ रुपए की बड़ी खेप की जब्ती में गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीमों ने भोपाल के अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के नासिक निवासी प्रकाश सान्याल को गिरफ्तार किया है। दरअसल गुजरात एटीएस और एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा कटारा हिल्स क्षेत्र के प्लॉट नंबर 63, थाना कटारा हिल्स भोपाल में बन्द फैक्टरी में छापा मारा था। यहां टीन शेड में संचालित फैक्ट्री में 60 किलो एमडी सालिड पाऊडर और 907 किलो लिक्विड मिला था।
इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1800 करोड़ रूपए आंकी गई है। मौके से आरोपी प्रकाश सान्याल एवं अमित को गिरफ्तार किया गया। इस ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड हरीश भी गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को मध्य प्रदेश के मंदसौर से पकड़ा गया है। हरीश का नाम ड्रग्स की फैक्ट्री और ड्रग्स सामग्री के वित्तीय लेन-देन में सामने आया है। मंदसौर पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। हालांकि भोपाल में जहां ये फैक्ट्री किराय पर चल रही थी उस जगह के मालिक के खिलाफ भी पुलिस को किरायदार की सूचना न देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही पर गुजरात सरकार के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद दिया है, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पुलिस ने इस मामले में बहुत प्रोफेश्नल रवैया अपनाया है। गुजरात के गृह मंत्री के इस पत्र पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी गुजरात सरकार का आभार जताया है।