विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिम्हापुरी अस्पताल के पास तीन संदिग्धों को गांजा ले जाते हुए सांतापेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के पुलिस उपाधीक्षक मुरली कृष्णा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद जिलेभर में राष्ट्रीय मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर जांच अभियान में तेजी लाई गई।
इस दौरान जांच के दौरान तीन जनों को 18 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उन्होंने काकीनाडा निवासी श्रीनिवास नामक व्यक्ति से गांजे की खरीदी कर चेन्नई ले जाने की बात कही। आचार संहिता लागू होने के कारण उन्होंने गांजे की तस्करी का रास्ता बदला।
काकीनाडा से तीनों आरोपी 18 किलो गांजा लेकर नेल्लोर पहुंचे जहां पहले से ही वहां मौजूद चेन्नई से आए विजय को वह बैग सौंप दिया। वहां से जब वे चेन्नई की ओर जाने वाली आरटीसी बस से जाने वाले थे उसी समय गिरफ्तार कर गांजा जब्त कर लिया गया।
Leave a Reply