करोड़ो का मोबाइल से भरा ट्रक लूट, लूटेरे फरार
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
जिले के तडा मंडलम स्तिथ श्री सिटी में एम आई मोबाइल फ़ोन तैयार करने की फैक्ट्री में बिलकुल फिल्मी अंदाज में लॉरी को हाईजैक कर करोड़ों रुपए की मोबाइल चोरी को अंजाम दिया गया। इस फैक्ट्री में रोजाना लाखो मोबाइल फ़ोन तैयार कर देश के अलग अलग जगहों पर भेजा जाता है।
बुधवार सुबह तड़ा मंडलम में स्तिथ श्री सिटी से करोड़ो रूपए के मोबाइल एक कंटेनर में लोड कर कोलकत्ता की ओर रवणा किया गया। वेंकटचलम टोल प्लाजा पार करते हि चलते ट्रक में चोर धुसे और ट्रक चालक को बंधी बनालिया।
कावली के दगदार्थी के पास पहुँचते हि ट्रक चालक को बुरी तरह से पीट उसे सड़क किनारे फेक दिया। उसके बाद गौरवाराम के पास लेजाकर ट्रक में भरे सारे मोबाइल फ़ोन को दूसरे वाहन में शिफ्ट कर ट्रक को वही छोड़ कर चोर फरार हो गए। ट्रक चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस थाने पहुंचाया गया। कावली पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
सुचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन हरकत में आई और घटना की छान—बीन शुरू कर दी। पुलिस इस वारदात को एक सोची समझी साजिश मान रही है। हैरानी की बात यह है कि जिले में पहेली बार इस प्रकार की घटना हुई है।
पुलिस ने अपने सभी खुफिया विभाग को अर्लट कर दिया है और हर गली चौराहे पर चेकिंग शख्त कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस लूट में लगभग 5 करोड़ का मोबाइल लूटा गया है। पुलिस दावा कर रही है कि वह अपराधियों को जल्द शलाखों के पीछे ले आएगी।