एलाइट क्लास चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

सी कोच में मोटे आसामियों को अपना शिकार बनाकर पैसे बनाने में शातिर अपराधी चेन्नई में पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने उसके पास से 110 सवरन सोने के जेवर भी बरामद किए। आरोपी शख्स बड़े ही फिल्मी अंदाज में अपने काम को अंजाम दिया करता था।

गौरतलब है कि 7 मई को एक शख्स अच्छे कपड़ों में खड़ा था। आरपीएफ पुलिस को उसपर शक हुआ और उनलोगों ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में वह शख्स घबरा गया। पुलिस उसे लेकर थाने गई। वहां पूछताछ के दौरान व्यक्ति का नाम शाहुल हमिद (39) पता चला और उसका काला चि_ाखुला।

वह अपने परिवार के साथ मलेशिया में रहता है। उसका पैतृक गांव त्रिचुर केरल है। जहां उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि वह ट्रेन के एसी कोचों में रिर्जवेसन करा चलता था और अमीर लोगों और परिवारों से घूलमिलकर उनके कीमती जेवर और सामान गायब किया करता था।

इन समानों को वह मुम्बई में जाकर बेचा करता था। कथित सूत्रों के मुताबिक इसी कमाई से उसने मलेशिया में होटल खरीद रखा है। उसे दस दिन की कसटडि में लिया गया है। वह 6 भाषाओं का जानकार है। नागपुर में उसके खिलाफ बलात्कार का मामला भी दर्ज है। चेन्नई में उसके खिलाफ 30 केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *