विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियो ने नेल्लोर नगर निगम के एक अधिकारी को रंगे हाथ धर दबोचा। गुरुवार को नेल्लोर नगर निगम के अतिरिक्त इंजीनियर अंजयनाराजू को 30,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियो ने रंगे हाथ धर दबोचा।
नगर के 26,27,28 डिवीज़न प्रांतो में एक कांट्रेक्टर द्वारा टैंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति करता था। इसी दौरान आपूर्ति सम्बंधित बिल पेंडिंग को मंजूर करने को लेकर नेल्लोर नगर निगम के अतिरिक्त इंजीनियर अंजयनाराजू बिल पारित करने के अपने कार्यालय के चक्कर लगवाए बाद में बिल पास करने के लिए30,000 रूपए की रिश्वत मांगी।
इस से कांट्रेक्टर सुरेंद्र रेड्डी ने एसीबी के अधिकारियो को शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियो ने जाल बिछाकर गुरुवार सुबह डीएसपी संतो और सीआई रमेश बाबू के साथ मिलकर कांट्रेक्टर सुरेंद्र को बुलाये गए तय स्थान पर नगर निगम के अधिकारी अतिरिक्त इंजीनियर अंजयनाराजू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरदबोचा।
एसीबी अधिकारियो ने अंजयनाराजू पर मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर करने को कहा। इस बिच एसीबी के डीएसपी संतो ने कहा की अगर कोई भी सरकरी अधिकारी आप से रिश्वत मांगे तो तुरंत एसीबी कार्यालय संपर्क करने को कहा। इस से सरकरी समस्थओ में होने भ्रस्टचार को नियंत्रित कर सके।
Leave a Reply