महाकुंभ के दौरान कैदी भी गंगाजल से करेंगे स्नान, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
आईएनएन/गोरखपुर, @Infodeaofficial
महाकुंभ के दृष्टिगत गोरखपुर जिला जेल प्रशासन की अनोखी पहल देखने को मिल रहा है। हर किसी की चाह है कि वो भी 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाए। ऐसे में गोरखपुर जिला कारागार में बंद कैदियों की भी इच्छा थी कि वे भी गंगाजल से स्नान करें। कैदियों की आस्था को देखते हुए जेल प्रशासन ने संगम तट से पवित्र गंगाजल लाने के लिए 2 कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा था। वे संगम से गंगाजल लेकर लौटे हैं।
गोरखपुर जिला कारागार में बंद ज्यादातर कैदियों ने महाकुंभ के अवसर पर संगम तट से पवित्र गंगाजल प्राप्त करने की इच्छा जताई थी। वर्तमान में जिला जेल में 1911 कैदी बंद हैं। जिला कारागार प्रशासन द्वारा कैदियों की इस धार्मिक भावना को सम्मान देते हुए 2 कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा गया, जो वहां से संगम का पावन जल लेकर लौटे हैं। उनके हाथ में गंगाजल की बोतल है जिस पर लिखा है संगम, प्रयागराज गंगा नदी का पवित्र जल। इस पहल से कैदियों को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि बंदी लोगों की भावनाओं को देखते हुए जेल प्रशासन ने स्टाफ को भेजकर संगम तट से गंगाजल को मंगवाया है। इससे जेल में बंद बंदी स्नान करेंगे और इससे उनकी धार्मिक भावनाओं की संतुष्टि होगी। वे बाहर जा नहीं सकते हैं, इसलिए उनके लिए गंगाजल मंगवाया गया है।
गंगाजल मिलने की बात से कैदी भी बेहद खुश हैं, जिला कारागार में इस समय 1911 कैदी बंद हैं।वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि ज्यादातर कैदियों की इच्छा थी कि वे गंगाजल से स्नान करें उनकी भावनाओं को देखते हुए कल जेल स्टाफ को भेजकर गंगाजल मंगवाया गया। आज जेल स्टाफ गोरखपुर जेल में गंगाजल लेकर आ गया है।