सावणी गाँव में लगी भीषण आग

भरत संगीत देव, आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;  

त्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले में सावणी गाँव में लगी भीषण आग से लगभग 30 मकान और सेंकडो मवेशी जिन्दा जल गए। हालाँकि कोई जनहानि होने की कोई सूचना प्रशासन ने अब तक नही दी है। प्रशासन गाँव के सभी लोगो को स्कूलों में रुकने की व्यवस्था कर रहा है।

सावणी गाँव हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगता हुआ उत्तरकाशी से लगभग 200 कि.मी दूर है। इस गाँव में लगभग 50 परिवार है। गुरुवार आधी रात को एक बजे के आसपास एक घर में आग लग गयी और देखते ही देखते आग सम्पूर्ण गाँव में फैल गई। गाँव के लोगो ने आग बुझाने की कोशिस भी की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे ग्रामीण वासियों में चीख पुकार के साथ साथ हड़बड़ी मच गई और घरों से निकलकर भागने लगे। सावणी गाँव के प्रधान ने रात लगभग ढाई बजे प्रशासन को इसकी सूचना दी । लेकिन प्रशासन के अधिकारी अपनी लापरवाही और गाँव के मुख्य सड़क से 7 किलोमीटर दूर होने के कारण घटनास्थल पर सुबह 7 बजे तक पहुँच पाए। सुबह 7 बजे तक आग लगभग बुझ चुकी थी और कुछ मकान गाँव से दूर होने की वजह से बच गए।

उत्तरकाशी जिला अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही लग सका है। समय पर फायर ब्रिगेड नही पहुँचने का कारण उन्होंने  बताया कि सावणी गाँव पुरोला फायर स्टेशन से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है और रास्ता भी बहुत दुर्गम है। फ़िलहाल स्कूलों में ठहरे गांववासियों को खाना पीना पहुँचाया जा रहा है और तत्काल सहायता के लिए सभी प्रभावित परिवारों को 3800-3800 रूपये की धनराशि बांटी गई है। राज्य सरकार को इस जानकारी से अवगत कराया गया है आगे चलकर सरकार से और अधिक सहायता मिलने की उम्मीद की जा रही है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *