मरीज का अशलील वीडियो
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;
चेन्नई महानगर के मैलापुर इलाके में एक 64साल के डाक्टर ने डाक्टरी के पेशे को बदनाम करने का घिनौना काम किया है। डाक्टर पर आरोप है कि वह अपने यहां आने वाले मरीजों का अश्लील वीडियो बनाता था। एक घटना के बारे में मरीज के परिजनों को जानकारी लगी तो मरीज के परीजनों ने डाक्टर की जमकर पिटाई की। उसके बाद परिजनों ने आरोपी डाक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया।
मोबाइल देखने पर पता चला कि डाक्टर के मोबाइल में ऐसे कीतने ही मरीज के अश्लील विडीयों है। डाक्टर अपने मोबाइल सें ईलाज के दौरान ये वीडियो रिकार्ड किया करता था।
तिरुवालुर निवासी महिला गुरुवार को अपनी मां से मिलने मैलापुर आई थी। यहां उसके सीने में तेज दर्द हुआ और उसके परिवारवाले उसे पास के डाक्टर शिवगुरुनाथन (64) की क्लीनिक में लेकर गए। क्लीनिक में डाक्टर ने परीजनों को बाहर रहने को कहा और महिला की जांच शुरू कर दी। इस दौरान उसने महिला को उसका जैकेट और उपर के कुछ कपड़े उतारने को कहा।
डाक्टर जांच के दौरान अपने मोबाइल फोन से महिला का वीडियो बना रहा था। महिला के रिश्तेदार ने जब यह देखा तो उसने फौरन डाक्टर के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। जांच में उसने पाया कि मोबाइल में कई मरीजों के 100 से ज्यादा अश्लीली वीडियो क्लीप मौजूद थे। उसके परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मैलापुर पुलिस ने डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।