नेल्लोर में होने वाले अम्मा वडी कार्यक्रम में भाग लेंगे जगन मोहन रेड्डी

विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18 

प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी 9 जनवरी को नेल्लोर में आयोजित होने वाले अम्मा वडी योजना के दूसरे चरण की क़िस्त वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शहर के श्री वेणुगोपाल स्वामी डिग्री कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान राज्य के जलसंसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव एवं जिला कलेक्टर चक्रधर बाबू ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया और अधिकारियो के साथ बैठक की।

बैठक में मंत्री ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली। जनसभा कार्यक्रम में प्रेस गैलरी,वीवीआईपीयो के वाहनों की पार्किंग समेत अन्य विषयो की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल को लेकर किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसकेलिए अधिकारियो को उचित निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *