नई पेंशन योजना को बदले सरकार
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
सदर्न रेलवे मजदूर यूनियन (एसआरएमयू) के महासचिव एन. कन्हैया ने कहा यदि केंद्र सरकार नई पेंशन योजना को नहीं बदलती है तो रेलवे समेत सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे। इस पेंशन योजना को गारंटेड फेमिली पेंशन (फेमिली पेंशन) में बदला जाना चाहिए। साथ ही न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए किया जाना चाहिए।
चेन्नई में आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कन्हैया ने कहा सरकार ने नई पेंशन योजना शुरू की है जिसका नाम नेशनल पेंशन सिस्टम रखा गया है। सरकार की पेंशन में योगदान में 10 से 14 प्रतिशत वृद्धि करने की सहमति एक छलावा है। उन्होंने कहा कि हमारे अथक प्रयासों के कारण ही सरकार ने एक लाख लोगों की नियुक्ति की है।
साथ ही आगामी दिनों में 1.5 लाख रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जो युवा नियोजन कार्यालय में पंजीकृत है, उनको प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मांगों पर सहमति के बाद भी आदेश जारी करने में अनावश्यक देरी होती है। साथ ही कहा 28 मार्च को नई दिल्ली में होने वाले आंदोलन के बाद भी यदि मांग नहीं मानी जाती तो अंतिम निर्णय लिया जाएगा।