तमिलनाडु के खिलाडिय़ों को विश्वस्तर के खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना मेरा मकसद: पी. रविंद्रनाथ कुमार
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
बतौर खिलाड़ी मेरे लिए सबसे पहली प्रमुखता यही रहेगी कि मै राज्य के युवा खिलाडिय़ों के लिए बेहतर सुविधा और वातावरण तैयार कर उन्हें विश्वस्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार कर सकूं। खेल प्रतियोगिताओं में देश का नाम रौशन कर सकें इसके लिए हम राज्य के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर तैयार करेंगे।
पहली बार तमिलनाडु के तेनी से बने सांसद और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम के बेटे पी. रविंद्रनाथ ने इंफोडिया के साथ विशेष बातचीत में कहा कि मैं राज्य और केंद्र सरकार की मदद से अपने संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का स्पोटर्स अकादमी खोलने की योजना है।
तमिलनाडु के काफी क्षेत्र जल संकट की समस्या से जूझ रहे हैं इसलिए मैं अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ राज्य को जल संकट से उबारने के लिए नदियों को जोडऩे की परियोजना पर तेजी से कार्यानवन कराने की कोशिश करुंगा ताकि जल संकट की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
उन्होंने बताया कि मेरे सूचि में जो भी काम हैं मै उन्हें केवल अपने संसदीय क्षेत्र तक सीमीत नहीं रखना चाहता हुं। मै जो भी योजना अपने संसदीय क्षेत्र के लिए लेकर आउंगा मेरा प्रयास हमेशा यही रहेगा कि उससे राज्य के अन्य हिस्से में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिले।
युवाओं को रोजगार देने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में जॉब फेयर लगाने के साथ-साथ मेरी कोशिश यही रहेगी कि मै राज्य के विभिन्न हिस्से के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार दिला सकुं।
यही नहीं मै केवल रोजगार के अलावा यह चाहुंगा कि युवा अपना व्यवसाय व धंधा खुद शुरू करें, जिससे औरों को भी रोजगार मिलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्र्टाटॆअप इंडिया, मुद्रा योजना का जिक्र करते हुए रविंद्रनाथ ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने उसी तर्ज पर एसी योजना शुरू की है, जिससे उन बेरोजगार युवकों को अपना उद्योग-धंधा शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से मदद मिलेगी।
यही नहीं अपने संसदीय क्षेत्र की गरीब महिलाओं के लिए वह रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए मदद करेंगे। जिससे की वह घर बैठे कुछ पैसे कमा सकें।