आसरा ने किया कोरोना वारियर्स का सन्मान
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
नेल्लोरे जिले में विश्व उपभोक्ता दिवस मानते हुए शहर के मागुंटा लेआउट में स्तिथ एक हॉल में एडवोकेट्स एसोसिएशन फॉर सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड अवेयरनेस (आसरा) एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कोरोना काल में अपनी जाना की परवाह किये बिना सेवा देने वाले डॉक्टर,पेरामेडिकल स्टाफ,सामाजिक संस्थाए,पत्रकारों को सन्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्या अतिथि कोटम रेड्डी, गिरिधर रेड्डी, मल्ली कोटा रेड्डी, चंद्रशेकर रेड्डी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ हुए। इस दौरान उन्होंने कहा की कोरोना काल में कई लोगो ने अपनी जान गवाई और कई संस्थाओ ने लोगो की जान बचायी है।
लोगो ने सेवा भाव से मुश्किल में पड़े लोगो की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश की है। आसरा ने इसी तरह की कुछ संस्थाओ का सन्मान कर के उन्हें प्रोत्साहित किया है। कार्यक्रम में सुधीर,बॉबी भगत,नागराजू समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया।