प्लास्टिक मुक्त होगा तमिलनाडु 1 जनवरी से: पलनीस्वामी
विधानसभा में प्लास्टिक पर प्रतिबंध की घोषणा आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial वर्ष 2019 के पहले दिन याने 1 जनवरी से तमिलनाडु प्लास्टिकमुक्त (नॉन बायोडिग्रेडेबल) हो जाएगा। हमे अपनी आनेवाली पिढ़ी को बेहतर कल देना है तो...