13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025
आईआईएन/प्रयागराज, @Infodeaofficial
तीर्थराज प्रयाग महाकुंभ नगर में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 के भाव और दिव्या बनाने और इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनभागीदारी और शासन के जरिए इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से कुंभनगर क्षेत्र में स्थित पीएसी के शिविर में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता और उनकी टीम ने नए साल के स्वागत और दिव्य कुंभ और भव्य कुंभ को दर्शाते हुए महाकुंभ 2025 पर आधारित सैंड आर्ट बनाया गया है।
सैंड आर्ट में संत महात्माओं के द्वारा स्नान कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु की आकृति के साथ प्रयागराज के मंदिर और अमृत कलश की आकृति बनाई गई है। सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता ने कहा कि इस बार संगम तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2025 को लेकर शासन और प्रशाशन के द्वारा काफी सारे प्रयास किए जा रहे है। सैंड आर्ट के जरिए लोग महाकुंभ 2025 को अपनी यादों में लेकर जाए इसलिए इस सैंड आर्ट को बनाया गया। इस सैंड आर्ट में नववर्ष 2025 की शुभकामना, सर्वसिद्ध मेंटर प्रदाः कुंभः स्लोगन के साथ पी ए सी बल सर्वोत्तम बल सैंड आर्ट के जरिए उकेरा गया है।
पी ए सी शिविर में बने इस सैंड आर्ट के जरिए लोग तस्वीर खींचा रहे है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे है। शिविर में बने इस सैंड आर्ट को लेकर डीआईजी पी ए सी राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि शिविर में बने इस सैंड आर्ट से निश्चय रूप से महाकुंभ के प्रचार प्रसार होगा। सैंड आर्टिस्ट और उनकी टीम के द्वारा तैयार की इस आकृति में नए साल की शुभकामना के महाकुंभ 2025 को भी दर्शाया गया है। जो निश्चय रूप से अपने आप में अनूठा है।