विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
शहर में होली का बाजार सज चूका है। रंग-गुलाल के साथ साथ पिचकरी का भी बाजार सज गया है। इस बार बाजार बच्चो के लिए विशेष पिचकारीयो से सजा हुआ है। इस बार देश में होली विभिन्न जगहों पर 20 और 21 मार्च को मनाई जा रही है।
इन्ही दिनों में बच्चो की बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही है। परीक्षा होने के बावजूद भी बच्चों को होली से दूर नहीं रखा जा सकता है। इस बार दसवीं के जिला भर से 36,745 छात्र बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे है।
Leave a Reply