संक्रांति त्यौहार पर बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
संक्रांति त्यौहार पर ज़िले के कोवूर में बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहाँ प्रतियोगिता कोवूर मंडलम के कोत्तुरु रोड में स्तिथ अरविन्द राइस मिल के पास कोवूर बैल गाड़ी संघ की और से आयोजित किया गया है। गत 29 सालो से यहाँ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
हर साल इस प्रतियोगिता में राज्य भर से कई बैल गाड़िया इस में भाग लेते है। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 18 बैल गाड़िया ने भाग लिया।
इस साल की प्रतियोगिता में जिला के इंदुकूरपेट मंडलम के गंगापट्ट्नम प्रान्त के रहने वाले चामुंडेश्वरी सीफूड्स बैल गाड़ी ने दौड़ 6.56 मिनिट में पूर्ण कर प्रथम स्थान पर रही और उसे इनाम पर 15,116 रूपए के इनाम से सम्मनित किया।
द्वितीय स्थान पर रहे कोवूर के रहने वाले के प्रभाकर ने 7.05 मिनिट में दौड़ पूर्ण कर द्वितीय स्थान और कोडवालूरु मंडलम के एडलापालम के रहने वाले गंगम्मा टल्ली बैल गाड़ी ने 7.16 मिनिट में दौड़ पूरी की।
इस दौरान सभी विजेताओं को बैल गाड़ी दौड़ संघ के नेताओ ने इस बार भी हर साल की तरह की यहाँ प्रतियोगिता शांति पूर्वक सम्पन हुई।
वही राज्य भर से भाग लेने वाले लोगो को भी किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया है। दौड़ के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए जिससे किसी भी तरह लोगो को नुकसान का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम में स्थानीय प्रमुख ए अशोक कुमार रेड्डी,नरसिंहलू रेड्डी समेत अन्य लोग उपस्तिथ हुए।