शांति सभा का आयोजन
आईएनएन/वाराणसी, @Infodeaofficial
वाराणसी के बिशप हाउस में हर वर्ष की भांति क्रिसमस के दो दिन पहले शांति सभा का आयोजन किया गया।इसमें काशी स्थित सभी धर्मों और संप्रदायों के प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए। इस शांति सभा में मुख्य अतिथि वेटिकन सिटी के भारत ,नेपाल के लिए दूत लियोपोल्डो जेरिली रहे।उनका स्वागत माला पहना कर काशी के सभी धर्म प्रमुखों ने किया।
इस सभा में जैन , बुद्ध, इस्लाम ,सनातन धर्म और क्रिश्चिन धर्म के लोगों ने अपने अपने विचार साझा किया सभी का मत था कि सभी धर्म में शांति सद्भाव की बात तो है ही जियो और जीने दो का भी समर्थन है। आचार्य केशव देव ने जहां ऋग्वेद के मंत्र से शुरुआत की तो वहीं मुफ्ती ए बनारस मौलाना बातिन नोमानी ने कहा कि सभी धर्म के लोग सांप्रदायिक सौहार्द की बात करते हैं।
संकट मोचन मंदिर के महंत ने कहा कि काशी ने सभी का स्वागत किया इसने कभी किसी को नहीं नकारा। मुख्य अतिथि लियोपोल्डो जेरिली ने कहा कि दीपावली और क्रिसमस दोनों ही प्रकाश और उमंग का त्यौहार है।सभी धर्म एक दूसरे से मेलजोल की बात करते हैं इसलिए ही मैं काशी में हूं।सभा के अंत में मूक बधिर बच्चों ने राष्ट्र गान गाया।