शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को दी श्रद्धांजली
आईएनएन/पीआईबी, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
चेन्नई. कांची मठ के मठाधिपति स्वामी जयेंद्र सरस्वती की मौत पर तमिलनाडु के राजनीतिक एवं धार्मिक गुरुओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है। उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने एक अपने ट्वीट में कहा कि वे यह जानकर स्तब्ध रह गए कि बीमारी के चलते कांचीमठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्तवती अब नहीं रहे। वे ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसई सौंदराजन ने कहा कि भारत ने आज एक ऐसा अध्यात्मवादी को दिय जो बहुत अच्छी सामाजिक दृष्टि रखते थे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्होंने भी अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने कहा कि वह यह सुनकर स्तब्ध रह गए कि जयेंद्र सरस्वती अब नहीं रहे। इसे सूचना से वह कठोर सदमे में हैं। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए काफी काम किया है। मदुरै अधीनम के श्री अरुणागिरिनाथ श्री गणासंबंदा देशिकन परमाचाय स्वामी ने जयेंद्र सरस्वती के साथ बिताए अपने दिनों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी।