शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन
आईएनएन;लखनऊ@infodeaofficial;
कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन बुधवार को हो गया है। 83 वर्ष के जयेंद्र सरस्वती को सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9 बजे किया जाएगा।
जयेंद्र सरस्वती कांची मठ के 69वें शंकराचार्य थे उनका जन्म 18 जुलाई 1935 को हुआ था। वे 1954 में शंकराचार्य बने थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने भी जयेंद्र सरस्वती के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी शंकराचार्य के निधन पर दुख जताया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. बीजेपी नेता राम माधव ने ट्विटर पर लिखा कि जयेंद्र सरस्वती सुधारवादी संत थे, उन्होंने समाज के लिए काफी काम किए.
2004 में कांचीपुरम मंदिर के मैनेजर की हत्या के मामले में जयेंद्र सरस्वती का नाम आया था। लेकिन 2013 में उन्हें बरी कर दिया गया था। इस मामले में 2004 में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, उन्हें करीब 2 महीने न्यायिक हिरासत में रखा गया था।