वैकुण्ठ एकादशी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
वैकुण्ठ एकादशी एवं क्रिसमस त्यौहार एक साथ आने पर नेल्लोर के मंदिरो और चर्च में प्रार्थना के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्या सेंट क्याद्राल चर्च में राज्य के मंत्री अनिल कुमार यादव ने क्रिसमस उत्सव की शुरवात की और आयोजित विशेष प्रार्थना में भाग लिया।
दूसरी और शहर के मुख्या मंदिरो में से एक रंगनाथस्वामी मंदिर में रात को 2 बजे से ही लोग क़तर में खड़े हो गए और भारी भीड़ लगी। सुबह वैकुण्ठ द्वारा खुलने के बाद लोगो ने दर्शन किये। किसी भी तरह की घटना ना इस के लिए शहर के मुख्या चर्च और मंदिरो के बहार पुलिस बल बंदोबस्त के लिए तैनात किया गया।