वीर जवान शौर्य स्मृति सभा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
स्वरूप चन्द दाँती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई द्वारा सभी संघीय संस्थाओ के साथ पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वीर जवान शौर्य स्मृति सभा का आयोजन किया। शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन और एक लोगस्स का ध्यान रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा मे एकमत से आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गयी तेरापंथ जैन समाज इस दुःखद घटना में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी सेवंदना व्यक्त करते हुए उनकी हर संभव सहायता का भरोसा दिया , शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्पूर्ण तेरापंथ जैन समाज सेना और सेना के वीर जवानों के प्रति सहयोग का भरोसा दिलाया ।
तेयुप चेन्नई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अनुदान देने की अपील की जिसे सभा मे उपस्थित हुए समाज के गणमान्यजनो ने अपनी तरफ से अनुदान दिया अनुदान में प्राप्त राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में सेना के सहायतार्थ प्रेचित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में तेयुप चेन्नै के अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने अपनी तरफ से वीर योद्धाओं को अपनी और सम्पूर्ण युवा शक्ति की और से श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी भावांजलि अर्पित की|
जिसमें अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय सहमंत्री श्री रमेशजी डागा, सभा उपाध्यक्ष श्री अशोकजी खतंग, मंत्री श्री विमलजी चिप्पड़, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कमला जी गेलड़ा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री अनिलजी लुनावत, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री सुरेशजी बोहरा समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति इस सभा मे उपस्थित रहे।
वीर जवान शौर्य स्मृति सभा* का सफल संचालन तेयुप उपाध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा ने किया।