राम मंदिर के लिए आंध्र प्रदेश में निधि समर्पण अभियान
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
अयोध्या में भगवन श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा देशभर में निधि समर्पण अभियान मकर संक्रांति से आरंभ किया गया। इस दौरान आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने 50,000 रुपये का दान दिया।
वीरराजू ने शुक्रवार को कहा, “मैंने श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना हिस्सा दान कर दिया है क्योंकि वर्षो से लंबित करोड़ों हिंदुओं की इच्छा पूरी हो रही है।”
राज्य भाजपा के महासचिव, एस. विष्णु वर्धन रेड्डी ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का योगदान दिया।
रेड्डी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) खाता संख्या साझा की, जिसमें इच्छुक लोग दान कर सकते हैं। दान आयकर अधिनियम की धारा 80 जी (2) (बी) के तहत कर से मुक्त हैं।
इसी दौरान नेल्लोर में भी इस कार्यक्रम की शुरवात की। कई हिन्दू भक्तो ने अपनी इच्छा अनुसार राशि दान की और कई लोगो ने आरटीजीएस करवा कर सीधा रामलल्ला के खाते में राशि जमा करवाई।