आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
आयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा काफी सालों से कोर्ट के पचड़े में फसा हुआ है। रामलला के सिर पर छत डालने के लिए अब लोगों में सब्र नहीं रहा। काफी दिनों से मंदिर के निर्माण की बाट जो रहे श्रधालुओं के सब्र का बांध अब टुटता जा रहा है। इसी क्रम में लोगों में जागरुकता लाने और मंदिर निर्माण के लिए कारगर कदम उठाने के लिए रविवार शाम को भी नेल्लोर के वीआरसी मैदान में विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल एवं अरसस की और से विशाल रैली और सभा का आयोजन किया गया।
किसी प्रकार की हिंसक घटना न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सभा को संबोधित करते हुए कमलानंद भरतस्वामी ने कहा की आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को संसद में अध्यादेश लाकर रामजी के मंदिर का निर्माण करने की मांग की। राम मंदिर निर्माण के लिए देश के सभी हिन्दुओ को एक जुट होकर एक ही आवाज़ में नारा लगाना होगा।
भगवन राम हि हिन्दू संस्कृति का एक मात्र आधार आचार है। हिन्दुस्थान में भगवन राम का मंदिर नहीं बनेगा तो और कहा बनेगा। कार्यक्रम संख्या में प्रवासी राजस्थानी संघ के लोग उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply