विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
शहर के कोटमिट्ठा प्रान्त में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के विधायक डॉ पि अनिल कुमार यादव बतौर मुख्या अतिथि पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने कहा की स्पान्दिन्छे हृदयालु सेवा संस्था की ओर से आयोजित यहाँ रक्तदान शिविर कितनों को जीवनदान देगा।
गोरतलब है कि यह संस्था करीब सात सालो से इस शिविर का आयोजन करती आ रही है। इस संस्था ने कई लोगों की जिंदगी बचने का काम किया हैं। इस के लिए उनकी जीतनी भी प्रशंशा की जाय कम है।
युवाओ में इस तरह के सेवा के भाव होना ख़ुशी की बात है। इस कार्य में और अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले सकें, इसे लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने की आव्यशक है। यहाँ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में 242 युवाओ ने रक्तदान किया।
Leave a Reply